मान्धाता थाना क्षेत्र के पितईपुर गांव में युवक साहिल ने खुद को तमंचे से घायल कर पुलिस को झूठी कहानी सुनाई थी। जांच में खुलासा हुआ कि वह तमंचा साफ करते समय गोली लगने से घायल हुआ। एएसपी ने मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस लाइन में खुलासा किया। बताया की पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर उसके पास से .315 बोर का तमंचा कारतूस बरामद किया।