अलीगढ़ के ब्लॉक बिजौली के गांव दनागौली से एक बड़ा साइबर फर्जीवाड़ा सामने आया है। हैकरों ने ग्राम पंचायत दनागौली के सचिव की आईडी हैक कर यूपी समेत 10 राज्यों के 597 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बना डाले। सबसे ज़्यादा 213 प्रमाणपत्र बिहार के लोगों के नाम से जारी किए गए। बस्ती जिले में भी 66 फर्जी प्रमाणपत्र बने हैं। साइबर टीम अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।