आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अभियुक्त बुद्धा पुत्र चरन सिह निवासी ग्राम ओगपुरा थाना आदमपुर को मय 170 ग्राम चरस (सुल्फा) (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत करीब 01 लाख 70 हजार रुपये) सहित गिरफ्तार किया गया ।