बहुजन समाज पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने गुरुवार को बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा के तहत बक्सर के चौसा, राजपुर और बक्सर किला मैदान में हुंकार भरा. बक्सर किला मैदान में यात्रा संध्या 6:15 बजे पहुंची. जहां अपने संबोधन में आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.