बड़सर तहसील में कयोटा ब्याड़ के राजेश कुमार 20 बर्ष पहले अपंग हो हो गए थे। राजेश कुमार जब 11वीं कक्षा का छात्र था तो जामुन के पेड़ से गिर गया था जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। वाद में जल्दी ही पिता का साया भी सिर से उठ गया। विधवा माँ और अपंग बेटा चारों तरफ देखते रहते हैं कि कोई उनका सहारा बनता।