नोडल अधिकारी मर्दुल त्रिपाठी बताया है िकवह अपने लाइनमैन संजीव, मनीष,मोहित के साथ कस्बे की पट्टी मेन माना में बकायेदार के कनेक्शन काट रहे थे। तभी कस्बे के बकायेदारों ने उन्हें घेर लिया था उनके साथ हाथापाई करने , गुरूवार करीब 11 बजे को इसकी शिकायत दोघट थाने पर दी गयी है। वही बकायदारों का कहना है कि बिजली मीटर सही नहीं लगे है। उनको बदलने की मांग की जा रही है ।