गणेशोत्सव उदय चौक का राजा का 18वां वर्ष इस बार और भी खास होने वाला है। आयोजकों ने बताया कि 8 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को 4 बजे समिति के सदस्यों ने बताया की शोभायात्रा में दिल्ली के पुष्पा भाऊ, हैदराबाद के पोथाराजू डांसर शामिल होंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र का ढोल ताशा, मुंबई का जोगेश्वरी बीट्स की प्रस्तुति होगी।