सोजत विधायक शोभा चौहान सोजत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर रही जहां उन्होंने लगातार हुई बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया साथ ही खेतों में जमा पानी के हालात देखकर अधिकारियों को पानी निकासी के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने जर्जर हुई स्कूल का भी निरीक्षण किया है । सोजत क्षेत्र के अटबड़ा एवं रैपाड़ावास में उन्होंने लोगों के साथ समस्याओं को देखा हे ।