करैरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर विनोद मील के सामने अज्ञात वाहन ने गाय में टक्कर मार दी जिससे गाय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार बता दें कि आज बुधबार की रात 08:30 बजे सड़क पर बैठी गाय में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गौसेवक कल्लू महाराज घटना स्थल पहुंचे और गाय को सड़क किनारे किया