पिड़ावा क्षेत्र के खेड़ा निपानिया में बुधवार सुबह 11 बजे महिषासुर भैंसवा माताजी की भव्य सवारी निकाली गई। श्रद्धालु रणजीत ने बताया कि नवरात्रि की नवमीं के अवसर पर माताजी के मंदिर से भव्य सवारी निकाली गई।जिसमें माताजी के साधक हाथ में खप्पर लिए हुए चल रहे थे।वहां साधक ने कालका का रूप धारण कर रखा था। इस दौरान खेड़ा निपानिया सहित आसपास के सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।