जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने चिकित्सा अधिकारियों को 8 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत निक्षय आईडी बनवाने और टीबी जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवा उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। बैठक में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, नसबंदी समीक्षा की गई.