पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए उत्तर प्रदेश के रोहित साइकिल यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान बुधवार को बिलासपुर हिमाचल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रकृति की गोद में बसा हुआ बेहद सुंदर राज्य है, यहां की हरियाली और प्राकृतिक नजारे मन मोह लेते हैं। रोहित ने लोगों से अपील की है कि वे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।