पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान/विदाई समारोह आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दुर्ग में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 1-महिला प्रधान आरक्षक क्रमांक उषा ठाकुर 2-प्रधान आरक्षक क्रमांक 1209 पूरनलाल डड़सेना एवं 3-आरक्षक (चालक) क्रमांक 28 प्रहलाद राव का सम्मान/विदाई समारोह का आयोजन किया गया।