नोहर, श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बुधवार को गणेश चौक स्थित स्थित प्राचीन गणेश मन्दिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बुधवार सुबह से लेकर सांय तक मन्दिर में धोक लगाने का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं ने मन्दिर में धोक लगाकर मोदक, लड्डुओं का भोग भगवान श्री गणेश को लगाया। महिला श्रद्धालुओं ने गणेश चतुर्थी का व्रत रखा व कथा सुनी। प्रसाद का हुआ वितरण।