टीकमगढ़ शहर के ताल दरवाजा के पास बुधवार को एक साल जोड़ना हो गई घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का नाम सुल्तान सिंह बताया गया है जो टीकमगढ़ का निवासी है। व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था रास्ते में ताल दरवाजा के पास अचानक उसकी बाइक के सामने आवारा जानवर आ गया बाइक आवारा जानवर से टकरा गई और व्यक्ति घायल हो गया