बेतिया से खबर है जहां कल 12सितंबर को श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघंबरपुर पंचायत वार्ड 12 में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी से मिले दो किशोरों के शव का आज 13सितंबर शनिवार करीब एक बजे बेतिया के जीएमसीएच में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया। मृतकों की पहचान तबरेज मियां (17) और शिवराम (16) के रूप में हुई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.