बाराबंकी की रामस्वरूप यूनिवर्सिटी प्रकरण के बाद सीएम योगी ने पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों की जांच कराने का आदेश जारी किया है। इसी कड़ी में अलीगढ़ में भी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। ADM सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शासनादेश 8 सितंबर को जारी हुआ है। इसके तहत अलीगढ़ में कॉलेज-यूनिवर्सिटी की मान्यता और कोर्स की सूची की पड़ताल की जाएगी।