सारंगपुर क्षेत्र के काल्याखेड़ी पंचायत के तहत आने वाले घाटाखेड़ी गांव में सालों से मुक्तिधाम नहीं है।ग्रामीण निजी जगह पर बरसाती लगाकर अंतिम संस्कार करते हैं ।ग्रामीणों ने रविवार को 12:00 बताया कि गांव में मुक्तीधाम नहीं होने से परेशानी है ,सांसद विधायक मंत्री को अवगत कराया लेकिन किसी ने नहीं सुनी अब खुले में जलाना पड़ रहा है।