मुजरिया थाना क्षेत्र में बदायूं से दिल्ली जा रही ऑरा कार में अचानक से शॉर्ट सर्किट होने की वजह सेआग लग गयी, कार सवारों ने कार से धुआं निकलता देख कार सें कूद कर अपनी जान बचाई है। कार सवारों नें फायर ब्रिगेड व मुजरिया थाना पुलिस को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड नें आग पर काबू पाया है।