शुक्रवार को प्रतापगढ़ जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन होने जा रहा है। सर्वप्रथम पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। जिसके बाद वह मां बेला देवी का दर्शन पूजन करेंगे और वहां से वह जीआईसी मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई परियोजनाओं के शिलान्यास का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का निरीक्षण किया।