नारनौल में सोसायटी फाॅर एजुकेशन एंड वेलफेयर एक्टिविटिज सेवा संस्था शहर के धार्मिक स्थानों पर बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस दौरान धर्मगुरु आमजन को संकल्प व शपथ भी दिला रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सेवा संस्था नारनौल से सहायक कोऑर्डिनेटर कुसुम लता ने बताया कि बाल विवाह उन्मूलन पर सघन रूप से कार्य किया जा रहा है।