जिले के कटरी क्षेत्र में बाढ़ से घिरे गांवों में दुश्वारियां और बढ़ गई हैं। गांव ठठा की मड़ैया में चार मकान गंगा में गिर गए। अब तीन मकान पूरी तरह खाली हो गए हैं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से राजस्व कर्मी व ग्राम प्रधान के पुत्र वहां नहीं जा सके। वहीं एक अन्य प्रधान के पति भी गांव छोड़कर शहर में आ गए हैं। ग्राम पंचायत कटरी भीमपुर बिलावलपुर के मजरा ठठा की मढ़ैया...