उदयपुर के गुदली स्थित कुमार मिनरल्स फैक्ट्री में दर्दनाक हादसे में महिला मजदूर कमला मीणा की मौत हो गई। काम के दौरान उसकी साड़ी मशीन के रोलर में फंस गई, जिससे पेट का हिस्सा कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला का पति भी उसी फैक्ट्री में काम करता है और दो साल पहले एक हादसे में उसका हाथ कट चुका है। तब उसे 25 हजार रुपये मुआवजे के रूप में मिले थे,