तुरकौलिया के परशुरामपुर पैक्स द्वारा ₹59 लाख 63 हजार का सीएमआर जमा नही करने पर शुक्रवार चार बजे दर्ज हुई प्रथमिकी। प्राथमिकी सहकारिता पदाधिकारी पपु कुमार के आवेदन पर हुआ है।जिसमे आरोप है कि उक्त पैक्स द्वारा वित्तीय वर्ष 24-25 में बैंक से धान खरीदने के नाम पर राशि उठाव कर ली गई। परन्तु विभाग द्वारा बार बार सूचना देने पर भी सीएमआर समय से जमा नही कराया गया।