अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नैनवा कस्बे में गणपति उत्सव की धूम रही वहीं गणपति का विदाई देने जनसैलाब उमड पड़ा भारी बारिश के बीपी भक्तों का उत्साह कम नहीं रहा बरसाती बरसात में गणपति मोरया के जयकारे लगाते हुए लोगों ने छोटी बड़ी 20 मूर्तियों का नवल सागर में डीजे की धुन पर नाचते गाते महाआरती व विधि विधान से विसर्जन किया। इस दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा।