किच्छा में नए फायर ब्रिगेड स्टेशन के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। शनिवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि यह योजना उनकी विधानसभा की दस प्रमुख योजनाओं में से एक थी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक की योजना यू-प्रिपेयर के तहत उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग के लिए किच्छा में नए फायर स्टेशन का भवन तैयार किया जाएगा।