सारंगपुर में खाद्य अधिकारी एस एस खत्री ने गुरवार दोपहर 12 बजे बताया कि समीर दूध डेयरी और वीर तेजाजी देश दरिया के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए।उन्होंने कहा कि खाद्य प्रदार्थों की शुद्धता की जांच की जा रही हे।कही मिलावटी,अमानक पदार्थ बेचें जा रहे हो तो तत्काल सूचना दे।