नगर परिषद घुमारवीं, श्री नैना देवी जी और नगर पंचायत तलाई के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी।हिमाचल प्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम, 2015 के तहत नगर परिषद घुमारवीं, नगर परिषद श्री नैना देवी जी तथा नगर पंचायत तलाई के वार्डों का अंतिम परिसीमन आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ।