बिजनौर के खादर इलाके में लगातार गंगा का कटान जारी है। मंडावर क्षेत्र के खादर इलाके में गलखा माता मंदिर के नजदीक गंगा कटान कर रही है। गंगा का रोद्र रूप देखकर किसानों ने अपनी खड़ी फसल काटना शुरु कर दिया है। रविवार सुबह करीब 9:00 किसानों ने बताया कि लगातार गंगा कटान कर रही है जिससे सैकड़ो बीघा भूमि पानी में विलीन हो गई है।