पीयूष कुमार सोनी की 108 दिवसीय जैन तपस्या का समापन रविवार को हुआ। आराधना भवन निकुंभ में सुबह 8 बजे से शक्तस्तव महाभिषेक और पूजा का आयोजन किया गया, जो 11:15 बजे तक चला। इस धार्मिक कार्यक्रम में साध्वी कीर्ति रेखा श्रीजी की सुशिष्या साध्वी गीतार्थ रेखा जी, महाराज और विधिकारक त्रिलोक मोदी उपस्थित रहे। श्रद्धालुजनों ने तपस्या के समापन में मौजूद रहे।