देरी संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सड़ौरी से शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षक समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी कर स्कूल में ताला लगा देते हैं और शिक्षक रफू चक्कर हो जाते हैं। जिसका सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ता है। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमके अहिरवार ने कहा कि जांच का शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।