जांचो के निजीकरण के खिलाफ लैब टेक्निशियनो का आंदोलन हुआ तेज,हिण्डोली अस्पताल के सरकारी लैब के कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर दर्ज करवाया अपना विरोध लैब के निजीकरण से जाँच की गुणवत्ता पर पड़ेगा असर, सरकार को होगा आर्थिक नुकसान सरकारी लैब के तकनीकी सहायक पूर्णानंद चितोडा, लैब टेक्निशियन चक्रवीर सिंह, लैब असिस्टेंट भगवान गोड़ सहित लैब कार्मिको ने दर्ज करवाया।