चित्तौड़गढ़ के डूंगला कस्बे के मंगलवाड़ मार्ग स्थित प्रेम नगर में व्यापारी महेंद्र उर्फ़ विमल कुमार दक के घर चोरों ने धावा बोला। चोर पिछली खिड़की से घुसकर परिवार के सदस्यों को कमरों में बंद कर 13.5 तोला सोने के गहने, आधा किलो चांदी, 40 चांदी के सिक्के व एक लाख रुपए नकद ले गए। सुबह नींद खुलने पर परिवार को वारदात का पता चला।