थाना क्षेत्र के सोमी के निकट मंगलवार मध्य रात्रि बनास नदी के बहाव में कार बहने की हुई घटना में लापता बालिका रूत्वी का शव गुरुवार शाम 8 बजे तक नहीं मिला। घटना स्थल पर बैठे परिजनों की आंखें पथरा गई। एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की तीन टीमों ने गुरुवार को भी रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान करीब 5 किलोमीटर लंबाई में रेस्क्यू दलों ने सोमी एनिकट,सांखली एनिकट एवं मरमी