जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना रायथल के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा उप-कारागृह नरसिगगढ, राजगढ (एमपी) से प्रोडक्शन वारन्ट पर वाहन चोरी गिरोह का सरगना मोहन उर्फ मोमन्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।