पांडोली गांव की निवासी हिना देवी पत्नी नारायणलाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि 9 अगस्त को राखी के दिन घर में घुसकर कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़कर असलील हरकतें की तथा पति सहित परिजनों को गंभीर चोटें पहुंचाई। पीड़िता का कहना है कि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं की गई है।