नगर निगम वार्ड 22 जानपुल में मंगलवार सुवह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जमाबन्दी सुधार के लिए राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। वार्ड पार्षद चुनचुन ने बताया कि वार्ड के सैकड़ो लोगो ने जमाबन्दी, खाता,खेसरा व चौहदी में सुधार के लिए आवेदन पत्र जमा किए। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि जमाबन्दी नम्बर खोजने के लिए अंचल द्वारा एक वॉल्यूम लाया गया था,जिससे लोगो को परेशानी।