भगवान श्री देवनारायण के प्रिय नीलाघर घोड़े के 1114वें अवतरण दिवस भादवी छठ पर्व के पावन अवसर पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे से भगवान श्री देवनारायण व नीलाघर घोड़े की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई।ढोल-नगाड़ों व डीजे की धुनों पर श्रद्धालुओं के नाचते-गाते हुए किशपुरिया देवड़ा से शोभायात्रा प्रारंभ हुई,जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरी।