रणथंभोर अभयारण से भटक कर चंबल नदी पार कर इटावा क्षेत्र में आए बाघिन सुल्ताना का शावक टी 2512 के रूप में हो गई है। परन्तु इसका मंगलवार शाम 5 बजे तक कोई सुराग नही लगा है वन विभाग की टीम इसको तलाश रही है।शावक की उम्र लगभग 3 वर्ष है। पिछले एक से डेढ़ माह से यह फलोदी क्षेत्र से भटक कर इटावा उपखंड की खातोली रेंज के छापोल व बालूपा के बीच वन क्षेत्र में विचरण कर रह