बिलासपुर जिला में लगातार हो रही भारी बारिश से विभिन्न विभागों को 117 करोड़ का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है की सबसे ज्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी विभाग और आईपीएस विभाग को हुआ है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सफल न करें और नदी नालों के नजदीक न जाए।