रामगढ़ होटल लो मैरिटल सभागार में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति की एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक किया गया,मुख्य रूप से समिति के संरक्षक अध्यक्ष सचिव इत्यादि सभी सदस्य मौजूद थे, बैठक में दुर्गा पूजा दशहरा को कैसे भव्य और सफलता पूर्वक करना है उस विषय पर चर्चा हुई, दशहरा पर रावण उसके भाई कुंभकर्ण और उसके बेटे मेघनाद के भव्य पुतले जलाए जाएंगे, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का