छिंदवाड़ा में चातुर्मास के लिए मुनि श्री 108 महासागर जी महाराज ससंघ का हो रहा मंगल विहार आज करवडोल में संपन्न होगी आहारचार्य अमरवाड़ा. परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 महासागर जी महाराज दो क्षुल्लक महाराज जी ससंघ छिंदवाड़ा चातुर्मास के लिए मंगल विहार हो रहा है