महेशगंज थाना क्षेत्र के गुजवर ग्राम पंचायत में मंगलवार दोपहर 3 बजे उस समय तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई, जब सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोग अपने पैत्रिक कब्रिस्तान की जमीन पर दूसरे समुदाय को पट्टा आवंटन से नाराज होकर फावड़ा लेकर पहुंच गए। इसके बाद घंटे हंगामा होता रहा। मिली जानकारी के अनुसार भीटा, कोहरता, मकदूमपुर और सैफू का पुरवा के लोग एकत्रित हुए।