पोखरी में गुरुवार को 10 बजे व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा व्यापार संघ ने मेले का विरोध नहीं किया है व्यापारियों ने त्योहारी सीजन को देखते हुए तिथि में बदलाव के लिए कहा था। नगर पंचायत ने व्यापारियों के हितों को देखते हुए मेला दिपावली के बाद करने का जो फैसला लिया है वह सराहनीय है। जब भी मेले की तिथि घोषित होगी पूरा सहयोग किया करेंगे।