धार शहर सहित जिले भर में आज शनिवार को अनन्त चतुर्दशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणपति बप्पा के विसर्जन हेतु जगह झुलूस भी निकल रहे। लोग गणपती बप्पा को विदाई देते हुए भावुक होते हुए भी नजर आ रहे हैं। वही धार में परदेसी समाज द्वारा गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई देकर शहर में मुंज सागर तालाब में विसर्जन किया गया।