भिलाई में आदतन अपराधी और जानलेवा हमले के बाद फरार आरोपी दीपक नेपाली की चल-अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। एक महीने पहले हुए हमले के 3 आरोपियों में से एक आरोपी शुभम यादव (30 वर्ष) को तत्काल घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था, 2 अन्य आरोपी रामप्यारे यादव (39) और रोशन सिंह उर्फ राजा (29) ने सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद इनको भी जुडीशियल डिमांड पर जेल भेज दिया गया है।