प्रतापगढ़ जनपद के मीरन पुर गांव निवासी किसमातुल निशा ने गुरुवार को कधंई पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बीती रात 10 बजे पति ने बिना किसी बात के गाली गलौज दे रहा था। मना करने पर अपनी बहनों के साथ मिलकर लाठी डंडा लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव करने पहुंची बेटी शबनम को भी जमीन पर गिराकर मारपीट कर घायल कर दिया।