बूंदी जिले में लगातार हो रही बड़ी बारिश के चलते 120 करोड़ की लागत से बनी एक किलोमीटर लंबी बूंदी टनल इन दिनों पानी का झरना बनी हुई है जगह-जगह से पहाड़ी से पानी की बौछार है वह धाराएं टंडन में बह रही है जिसके चलते दुपहिया वाहन चालकों व चौपाइयां वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही टनल की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है