असरा वेलफेयर सोसायटी व रज़ाए नूरी लाइब्रेरी के तत्वावधान में हशमत कॉलोनी स्थित खानकाहे चिश्तिया करीमीया पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगाज परचम कुशाई के साथ हुआ। कार्यक्रम शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी की अनुपस्थिति में उनके पुत्र जियाउल मुस्तफा की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।