जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पशुधन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास एक बड़े हादसे में बाल बाल बच गए । सोजत से अपने गांव चाड़वास जाने के दौरान झूपेलाव के निकट उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी बरसाती नाले में रपट से उतरकर गहरे पानी में चली गई । 30 सेकंड में उन्होंने गाड़ी के शीशे तोड़कर अपने आपको सुरक्षित बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा टल गया ।